Pakistan skipper Babar Azam had achieved the number two spot in the T20I rankings among batsmen and was aiming for the top rank. However, in the latest released T20I rankings by International Cricket Council (ICC) on Wednesday, Babar has lost his second place after an average performance against Zimbabwe in the recently concluded three-match series.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को बुधवार को झटका लगा है, उनकी टीम बेशक जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही हो लेकिन कप्तान को खेल से सबसे छोटे प्रारूप की रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है, आईसीसी की जारी ताजा टी20 रैंकिंग में बाबर आजम एक स्थान पीछे खिसक गए हैं, बाबर ने हाल ही में दूसरा स्थान हासिल किया था लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने उन्हें एक स्थान पीछे धकेल तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. फिंच खुद दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
#BabarAzam #MohammadRizwan #T20IRankings